MISSION LDC 2018 DAY 2 | RAJASTHAN(MIX)
प्रश्न-1. निम्न में से कौन-सा अभयारण्य बहबड पक्षी (इम्पीरियल सेंडगाउज) के लिये विश्व प्रसिद्ध है ?
{अ} गजनेर अभयारण्य
{ब} जयसमंद अभयारण्य
{स} बंध बरेठा अभयारण्य
{द} बस्सी अभयारण्य
[अ] ✔
प्रश्न-2.भारत में मुल्तानी मिट्टी के उत्पादन में राजस्थान कौन से स्थान पर है ?
{अ} पहले
{ब} दूसरे
{स} तीसरे
{द} चौथे
[अ] ✔
प्रश्न-3. राजस्थान में कौन-सा वृक्ष है जिसे धर्मग्रन्थों में शमी तथा स्थानीय भाषा में जांटी कहा जाता है ?
{अ} कैर
{ब} बबूल
{स} खेजड़ी
{द} झरबेरी
[स] ✔
प्रश्न-4.आदिवासियों द्वारा उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में वनों को काटकर भूमि को किस प्रकार की कृषि के लिए योग्य बनाया जाता है ?
{अ} मिश्रित कृषि
{ब} वालरा कृषि
{स} सघन कृषि
{द} गहन कृषि
[ब] ✔
प्रश्न-5. ‘मेवाड़ टैक्सटाइल्स मिल्स’ की स्थापना कब हुई ?
{अ} 1938
{ब} 1926
{स} 1939
{द} 1935
[अ] ✔
प्रश्न-6. मुख्य रूप से चिंकारों के लिए प्रसिद्ध अभयारण्य कौन-सा है ?
{अ} नाहरगढ़ अभयारण्य
{ब} गजनेर अभयारण्य
{स} बस्सी अभयारण्य
{द} शेरगढ़ अभयारण्य
[अ] ✔
7. मरुस्थल के विकास को रोकने के लिये सरकार ने 1991 में एक नया कार्यक्रम प्रारंभ किया था, उसका क्या नाम है ?
{अ} ऑपरेशन खेजडा
{ब} ऑपरेशन ज्लड नाइट
{स} ऑपरेशन स्माइल्स
{द} ऑपरेशन जलधारा
[अ] ✔
प्रश्न-8. वह कौन-सा ज़िला है, जो वन संपदा में धनी है ?
{अ} अजमेर
{ब} पाली
{स} बाड़मेर
{द} उदयपुर
[द] ✔
प्रश्न-9. कौन-सा जोड़ा सुमेलित है ?
{अ} रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान- काले हिरणों का संरक्षण
{ब} केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान- बाघ संरक्षण उद्यान
{स} मरु उद्यान- जीवावशेषों का संरक्षण
{द} अमृतादेवी कृष्ण मृग पार्क- प्रवासी पक्षियों का संरक्षण
[स] ✔
प्रश्न-10. ‘महाराज उम्मेद मिल्स’ की स्थापना 1942 में किस नगर में की गई ?
{अ} पाली
{ब} किशनगढ़
{स} उदयपुर
{द} भीलवाड़ा
[अ] ✔
प्रश्न-11. सागवान के वन सबसे अधिक किस ज़िले में पाए जाते हैं ?
{अ} बांसवाड़ा
{ब} उदयपुर
{स} चित्तौड़गढ़
{द} कोटा
[अ] ✔
प्रश्न-12.निम्न में से कौन-सी जगह हाथ के बने काग़ज़ के लिये प्रसिद्ध है ?
{अ} भीलवाड़ा
{ब} श्रीगंगानगर
{स} कोटा
{द} सांगानेर
[द] ✔
प्रश्न-13.राजस्थान में काला पत्थर कहाँ से निकाला जाता है ?
{अ} भैंसलाना
{ब} मकराना
{स} कोटा
{द} इनमें से कोई नहीं
[अ] ✔
प्रश्न-14.भेड़ की कौन-सी नस्ल गलीचा ऊन के लिए उत्तम मानी जाती है ?
{अ} जैसलमेरी
{ब} चोकला
{स} मगरा
{द} पूंगल
[अ] ✔
प्रश्न-15. ख़रीफ़ की फ़सल के लिए उपयुक्त फ़सल चक्र निम्न में से कौन-सा है ?
{अ} गेहूँ-कपास
{ब} ज्वार-मूंग-चना
{स} बाजरा-सरसों
{द} मोठ-बाजरा-चावल
[द] ✔
प्रश्न-16. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है ?
{अ} मोर
{ब} बाघ
{स} प्रवासी पक्षी
{द} काला हिरण
[स] ✔
प्रश्न-17. चम्बल घड़ियाल अभयारण्य की तीन राज्यों द्वारा सम्मिलित रूप से स्थापना की गई, जिनमें दो राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश व तीसरा राज्य कौन-सा है ?
{अ} गुजरात
{ब} उत्तर प्रदेश
{स} पंजाब
{द} हरियाणा
[ब] ✔
प्रश्न-18.जिस मिट्टी का लाल रंग होता है तथा जिसमें फास्फोरिक अम्ल, चूना एवं ह्यूमस की कमी होती है, वह है-
{अ} कछारी मिट्टी
{ब} लाल-पीली मिट्टी
{स} लाल-रेतीली मिट्टी
{द} कोई नहीं
[ब] ✔
प्रश्न-19. मरुउद्यान, जैसलमेर की प्रमुख विशेषता क्या है ?
{अ} सागवान वन
{ब} बरगद के विशाल वृक्ष
{स} साइबेरियन क्रेन
{द} राष्ट्रीय पक्षी गोडावण
[द] ✔
प्रश्न-20. तेंदू पत्ता बीड़ी बनाने में प्रयुक्त होता है। यह वृक्ष मुख्यत: राजस्थान के किस ज़िले में होता है ?
{अ} झालावाड़
{ब} उदयपुर
{स} बांसवाड़ा
{द} उपर्युक्त सभी
[द] ✔
प्रश्न-21. राजस्थान का वह ज़िला कौन-सा है, जिसका आकार पतंग अथवा समचतुर्भुज जैसा है, जिसके पूर्वी एवं पश्चिमी भाग अंदर की ओर झुके हैं ?
{अ} सवाई माधोपुर
{ब} बूँदी
{स} टोंक
{द} कोटा
[स] ✔
प्रश्न-22. निम्न में से किस नदी पर मेजा बाँध का निर्माण हुआ है ?
{अ} मानसी नदी
{ब} पार्वती नदी
{स} खारी नदी
{द} कोठारी नदी
[द] ✔
प्रश्न-23. 29 दिसम्बर, 1919 में स्थापित ‘राजस्थान मध्यसभा’ का प्रधान कार्यालय किस जगह स्थापित किया गया था ?
{अ} बाँसवाड़ा
{ब} धौलपुर
{स} आमेर
{द} साँगानेर
[स] ✔
प्रश्न-24. बाड़मेर, दक्षिणी जैसलमेर तथा पश्चिमी जोधपुर पशुधन के किस वितरण क्षेत्र में आते हैं ?
{अ} राठी क्षेत्र
{ब} थारपारकर क्षेत्र
{स} मेवात क्षेत्र
{द} रथ क्षेत्र
[ब] ✔
प्रश्न-25. ‘महावीरजी का मंदिर’ किस ज़िले में स्थित है ?
{अ} करौली
{ब} सवाई माधोपुर
{स} धौलपुर
{द} भरतपुर
[ब] ✔
प्रश्न-26. राजस्थान की खाद्यान्न फ़सलों में कौन-सा खाद्यान्न अधिक उत्पादित होता है ?
{अ} ज्वार
{ब} बाजरा
{स} मक्का
{द} जौ
[ब] ✔
प्रश्न-27. अलाउद्दीन ख़िलजी की पुत्री राजस्थान के किस राज्य के राजकुमार के प्रेमपाश में बँध गई थी ?
{अ} मेवाड़
{ब} मारवाड़
{स} जालौर
{द} आमेर
[स] ✔
प्रश्न-28. मानव शरीर पर चित्र गुदवाने की अधिकतर प्रथा निम्न में से किस जाति में प्रचलित है ?
{अ} ब्राह्मण
{ब} जैन
{स} भील
{द} राजपूत
[स] ✔
प्रश्न-29. निम्नलिखित में से कौन-सी जाति स्वयं को राणा प्रताप की प्रतिज्ञा से बँधा हुआ मानकर ‘खानाबदोश’ जीवन व्यतीत कर रही थी ?
{अ} भील
{ब} गोडोलिया लुहार
{स} डामोर
{द} गरासिया
[ब] ✔
प्रश्न-30. ‘जवाहर रोजगार योजना’ का मुख्य बल निम्नलिखित में से किस पर है ?
{अ} ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धनता निवारण
{ब} ग्रामीण क्षेत्रों में मज़दूरी कर रोजगार के अतिरिक्त अवसरों का सृजन
{स} शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अतिरिक्त अवसरों का सृजन
{द} ग्रामीण युवकों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण
[ब] ✔