BLOOD RELATIONSHIP

0 472

रक्त-संबंध परीक्षा में प्रतियोगियों से रिश्ते संबंधी ज्ञान की जाँच की जाती है। इसमें ऐसे प्रश्न दिये जाते हैं, जिनमें किन्हीं दो या दो से अधिक व्यक्तियों के संबंध दिये गये होते हैं तथा इन्हीं संबंधों के आधार पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध ज्ञात करने होते हैं। इस प्रकार के प्रश्नों में आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आपको रक्त संबंधी ज्ञान की कितनी अच्छी तरह से जानकारी है।

पूछे जाने वाले प्रश्नों पर एक दृष्टि

1. परिवार के विभिन्न संबंधों पर आधारित प्रश्न

उदाहरण 1. P, Q का भाई है। M, Q की बहन है। T, P का भाई है। Q किस प्रकार T से संबंधित है?

  1. भाई
  2. बहन
  3. भाई या बहन
  4. आकड़े अपर्याप्त हैं

हल (3): T एवं P, Q के भाई हैं

Q का लिंग ज्ञात नहीं है। अतः Q, T की या तो बहन है या भाई है।

उदाहरण 2. X कहता है Y से, “यद्यपि मैं तुम्हारे पिता का पुत्र हूँ, तुम मेरे भाई नहीं हो।” X तब Y से किस प्रकार संबंधित है?

  1. बहन
  2. पुत्र
  3. पुत्री
  4. पिता

हल (1): X, Y के पिता का पुत्र है और Y, X की बहन है। इस प्रकार वह Y का भाई है।

2. परोक्ष कथन के आधार पर संबंध ज्ञात करना

उदाहरण 3. एक फोटो में एक स्त्री की ओर इंगित करते हुए विमल ने कहा, ‘‘वह मेरे दादा जी के एकमात्र पुत्र की पुत्री है।’’ बताएँ कि विमल उस स्त्री से कैसे संबंधित है?

  1. भाई
  2. चचेरा भाई
  3. पिता
  4. चाचा

हल (1): विमल के कथनानुसार, फोटोवाली स्त्री उसके दादाजी के एकमात्र पुत्र, यानी विमल के पिता की पुत्री है। चूँकि पिता की पुत्री बहन होती है। अर्थात् वह फोटोवाली स्त्री विमल की बहन है।

अतः विमल उस फोटोवाली स्त्री का भाई है।

आरेखीय व्याख्याः

∴ विमल के दादा जी का एकमात्र पुत्र ⇒ विमल का पिता

∴ विमल के पिता की पुत्री ⇒ विमल की बहन

⇒ फोटोवाली स्त्री

∴ विमल ⇒ फोटोवाली स्त्री का भाई

अतः विमल फोटोवाली स्त्री का भाई है।

3. सांकेतिक संबंध पर आधारित प्रश्न

उदाहरण 4. यदि ‘A * B’ का अर्थ, → ‘A, B की माँ है’ ‘A × B’ का अर्थ, → ‘A, B का पति है’, तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण ‘P, Q का पिता है’ को निरूपित करता है?

  1. Q * M × P
  2. P * Q
  3. Q * P
  4. P × M * Q

हल (4): चूँकि पिता → माँ का पति, अर्थात् ‘P’, Q का पिता है इसे निरूपित करने वाले विकल्प को ज्ञात करने के लिए हमें ऐसे विकल्प को ज्ञात करना होगा जिसमें माँ, पिता और पुत्र का संबंध निरूपित किया गया हो, यहाँ हम देख रहे हैं कि विकल्प (2) एवं (3) में केवल दो व्यक्तियों के बीच के ही संबंध को निरूपित किया गया है, अतः यह अभीष्ट विकल्प नहीं हो सकता। इसलिए हम विकल्प (1) एवं (4) पर गौर करेंगे।

विकल्प (1) एवं कथन से,

चूँकि ‘M’, P का पति है और ‘Q’, M की माँ है। इसलिए ‘P’, Q की पतोहू है।

अतः यह अभीष्ट विकल्प नहीं है।

इसी प्रकार, विकल्प (d) एवं कथन से

यहाँ हम देख रहे हैं कि ‘M’, Q की माँ है और ‘P’, M का पति है। अर्थात् Q की माँ M का पति P है। चूँकि माँ का पति पिता होता है। अतः ‘P’, Q का पिता है।

अतः समीकरण (4) यह निरूपित करता है कि ‘P’, Q का पिता है।

स्मरणीय तथ्य (Points to Remember)

माता या पिता का पुत्र ⇒ भाई (Brother)
माता या पिता की पुत्री ⇒ बहन (Sister)
माता और पिता का भाई ⇒ क्रमशः मामा और चाचा (Uncle)
माता और पिता की बहन ⇒ क्रमशः मौसी और बुआ (Aunt)
माता और पिता की माँ ⇒ क्रमशः नानी और दादी (Grandfather)
माता और पिता के पिता ⇒ क्रमशः नाना और दादा (Grandfather)
पुत्र की पत्नी ⇒ बहू (daughter-in-law)
पुत्री का पति ⇒ दामाद (Son-in-law)
पति या पत्नी का भाई ⇒ क्रमशः देवर और साला (brother-in-law)
पति या पत्नी की बहन ⇒ क्रमशः ननद और साली (Sister-in-law)
भाई की पुत्री ⇒ भतीजी (Niece)
भाई का पुत्र ⇒ भतीजा (Nephew)
चाचा/चाची का पुत्र/पुत्री ⇒ चचेरा भाई/बहन (Cousin)
फुफा/बुआ का पुत्र/पुत्री ⇒ फूफेरा भाई/ बहन (Cousin)
मौसा/मौसी का पुत्र/पुत्री ⇒ मौसेरा भाई/बहन (Cousin)
बहन का पति ⇒ बहनोई (Brother-in-Law)
भाई की पत्नी ⇒ भाभो या भाभी (Sister-in-law)
इकलौता पुत्र/बहन ⇒ एकमात्र पुत्री/बहन (Only Daughter/Siter)
इकलौता पुत्र/भाई ⇒ एकमात्र पुत्र/भाई (Only Son/Brother)
न भाई न बहन ⇒ स्वयं (Self)

साधित उदाहरण (Solved Examples)

1. एक पुरुष ने एक औरत से कहा, ‘‘तुम्हारे हकलौते भाई की बहन मेरी माँ है’’ बताएँ कि उस औरत का पुरुष के नानी से क्या संबंध है?

  1. माँ
  2. बहन
  3. ननद
  4. पुत्री

हल (4): पुरुष के कथनानुसार, तुम्हारे इकलौते भाई की बहन यानी कि औरत के भाई की बहन अर्थात् औरत की बहन उसकी (पुरुष की) माँ है, यानी वह औरत उसकी मौसी है और मौसी नानी की पुत्री होती है। अतः वह औरत, पुरुष की नानी की पुत्री है।

आरेखीय व्याख्या:

पुरुष की माँ का भाई ⇒ मामा,

मामा की बहन ⇒ मौसी,

मौसी ⇒ नानी की पुत्री

अतः वह औरत, पुरुष की नानी की पुत्री है।

2. एक लड़के की ओर इशारा करते हुए सीमा ने कहा, “वह मेरे ग्रैंडफादर के एकमात्र पुत्र का पुत्र है।” वह लड़का सीमा से किस प्रकार संबधित है?

  1. भाई
  2. कजिन
  3. बहन
  4. आंकड़े अपर्याप्त हैं

हल (1): सीमा के ग्रैंडफादर का एकमात्र पुत्र, अर्थात् सीमा के पिता तथा पिता का पुत्र अर्थात सीमा का भाई।

3. यदि ‘A × B’ का अर्थ है ‘B, A का पिता है’, ‘A + B’ का अर्थ है ‘A, B की पत्नी है’, और ‘A ÷ B’ का अर्थ है A, B का भाई है’, तो ‘J + H ÷ R × L’ में J का L के साथ क्या रिश्ता है?

  1. बेटी
  2. डाॅटर-इन-लाॅ
  3. सिस्टर-इन-लाॅ
  4. निर्धारित नहीं किया जा सकता

हल (2):

J, R के भाई की पत्नी है। L पिता है H एवं R का।

अतः J, L की वधू है।

4. यदि ‘A + B’ का अर्थ है ‘A माँ है B की’, ‘A × B’ का अर्थ है ‘A पिता है B का’, ‘A $ B’ का अर्थ है ‘A भाई है B का’ और ‘A @ B’ का अर्थ है ‘A बहन है B की’ तब निम्न में से किसका अर्थ है, P पुत्र है Q का?

  1. Q + R @ P @ N
  2. Q + R * P @ N
  3. Q × R $ P @ N
  4. Q + R $ P $ N

हल (4): Q + R = Q माँ है R की [– Q, ± R]

R $ P = R भाई है P का [+ R, ± P]

P $ N = P भाई है N का [+ P, ± N] इस प्रकार P पुत्र है Q का

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More