ALPHABET TEST CHAPTER-4
अर्थपुर्ण शब्दों का निर्माण करना सिखे
इस प्रकार के प्रश्नों में एक शब्द दिया जाता है जिसके कुछ अक्षरों को इंगित करके कहा जाता है की उनके केवल एक बार प्रयोग से नये अर्थपुर्ण शब्दों का निर्माण कीजिए। ये प्रश्न आसानी से हल हो जाते हैं, बशर्ते इनका पर्याप्त अभ्यास किया जाये एवं “Word Power” अच्छी तैयार हो।
उदाहरण:यदी “EXTRAORDINARY” शब्द के पाँचवें, सातवें , आठवें , नौवें तथा तेरहवें अक्षरों से, प्रत्येक अक्षर को केवल एक ही बार प्रयुक्त करते हुए एक अर्थपुर्ण शब्द बनाना सम्भव है, तो उस शब्द का दुसरा अक्षर आपको उत्तर है। यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनता है तो अपने उत्तर में ‘X’ लिखिए। यदि एक से अधिक बनते है तो उत्तर में “M” लिखिए।
(a)A (b)I (c)R (d)M (e) X
शब्द “EXTRAORDINARY” में इंगित अक्षर है- A, R, D, I, Y
अत: इनसे निम्न अर्थपुर्ण शब्द बन सकते हैं- DIARY & DAIRY इसलिये हमारा उत्तर (d)M होगा।