05 June 2018 – Current Affairs

0 409

05 June 2018 – Current Affairs

1. पीयुष गोयल ने राजस्थान में हमसफ़र जोधपुर बांद्रा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

  • 3 जून 2018 को, केंद्रीय रेल मंत्री पियुष गोयल ने राजस्थान के जोधपुर में भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से हमसफ़र जोधपुर बांद्रा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.
  • पियुष गोयल ने कहा कि ट्रेनों में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स, सीसीटीवी और बायो शौचालय जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं.

Hot Facts

  • हमसफर एक्सप्रेस – हमसफर एक्सप्रेस पूरी तरह से 3 टीयर एसी के डिब्बों वाली रेलगाड़ियां हैं. पहली हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर से चलायी गयी. हमसफर के एक कोच की लागत 2.6 करोड़ रपये हैं.
2. ब्राजील की यात्रा करेंगे वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ

  • वायुसेना अध्यक्ष एयरचीफ मार्शल बीरेन्द्र सिंह धनोआ ब्राजील की चार दिन की आधिकारिक यात्रा पर 04 मई को रवाना हुए. वह ब्राजील वायुसेना प्रमुख के आमंत्रण पर वहां जा रहे हैं.
  • इस यात्रा के दौरान एयर चीफ मार्शल कई प्रशिक्षण एवं परिचालन (ऑपरेशन) इकाइयों का दौरा करेंगे तथा ब्राजील के वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों से विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे.

Hot Facts

  • ब्राज़ील – राजधानी – ब्राज़ीलिया, राष्ट्रपति –  मिशेल तेमेर, मुद्रा –   रियल (1 BRL – 17.90 INR)
3. भारत में 13 ‘ब्लू फ्लैग बीच’ विकसित होंगे

  • पर्यावरण हितैषी, साफ सुथरे और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित पर्यटन सुविधाओं से युक्त भारत के 13 समुद्र तटों को ‘ब्लू फ्लैग बीच’ का दर्जा जल्द मिल जायेगा.
  • उड़ीसा, महाराष्ट्र और अन्य तटीय राज्यों के ये समुद्र तट न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे एशिया में ब्लू फ्लैग बीच का दर्जा पाने वाले पहले समुद्र तट होंगे
  • समुद्र तटीय क्षेत्रों के प्रबंधन के क्षेत्र में पर्यावरण मंत्रालय के मातहत कार्यरत संस्था ‘सोसाइटी फॉर इंटीग्रेटिड कोस्टल मैनेजमेंट’ (SICOM) की देखरेख में भारत के समुद्र तटों को ब्लू फ्लैग मानकों के अनुरुप विकसित किया जा रहा है.
  • ब्लू फ्लैग बीच के मानकों का निर्धारण डेनमार्क के कोपनहेगन स्थित फांउडेशन फॉर एनवायर्नमेंट एजूकेशन (FEE) द्वारा 1985 में किया गया था.

NEED WEBSITE? GET WEBSITE AT JUST 3,000RS... CLICK HERE TO KNOW MORE

4. स्वच्छ आईकोनिक प्लेस प्रोजेक्ट के तहत NTPC ने गोद ली चारमीनार

  • 1 जून, 2018 को, एनटीपीसी ने स्वच्छ आइकॉनिक प्लेस प्रोजेक्ट के तहत हैदराबाद में चारमीनार को गोद लिया. यह केंद्र के स्वच्छ भारत मिशन के तहत है.
  • चारमिनार के विकास में यात्रियों के लिए बैटरी संचालित वाहन, यातायात को रोकने के लिए बोल्लार्ड्स, स्वच्छ ऑटो टिपर्स (एसएटी), मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन, कूड़े उठाने वाली मशीन, सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, पेयजल, एटीएम कियोस्क इत्यादि शामिल होंगे.

Hot Facts

  • स्वच्छ आइकॉनिक प्लेस प्रोजेक्ट – यह भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को जोड़कर स्वच्छता प्रथाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए शुरू की गई एक योजना है. इसे 2016 में शुरू किया गया था.
  • चारमीनार – हैदराबाद में मूसी नदी के किनारे सुल्तान मुहम्मद कुली कुतुब शाह, कुतुब शाही राजवंश के पांचवें शासक 1591 ई. में चारमीनार का निर्माण किया है.
  • NTPCस्थापना – 1975, मुख्यालय – नई दिल्ली, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक – गुरदीप सिंह
  • भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्‍पादक कंपनी, जिसकी संस्‍थापित क्षमता 53,651 मेगावाट है, की योजना वर्ष 2032 तक 130 गीगावाट क्षमता वाली कंपनी बनने की है. सन् 1975 में स्‍थापित एनटीपीसी का लक्ष्‍य दुनिया की सबसे बड़ी और सर्वोत्‍तम विद्युत उत्पादक कंपनी बनने की है.
5. प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्ति के लिए ‘ताजमहल डिक्लेरेशन टू बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन’ की शुरुआत

  • प्लास्टिक के कचरे की समस्या से जूझती दुनिया को 03 जून 2018 को आगरा के ताजमहल से ‘बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन’ का संदेश दिया गया. सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग धीरे-धीरे कम करने की शपथ ली गई.
  • ताज समेत देशभर के 100 आदर्श स्मारकों के 500 मीटर के दायरे को प्लास्टिक फ्री जोन बनाने की घोषणा केंद्रीय संस्कृति और वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने की.
  • पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस है. इस बार इसकी थीम बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन तय की गई है. इसके माध्यम से एक बार प्रयोग में लाई जाने वाली प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का संदेश दुनिया भर को दिया जा रहा है.
6.  फ्रांस में ‘विज्ञान को बढ़ावा देने’ की पहल असम की लड़की बनी एम्बेसडर

  • § असम की प्रियंका दास को फ्रांस में ‘विज्ञान को बढ़ावा देने’ के लिए एम्बेसडर नियुक्त किया गया है ताकि लड़कियों को वैज्ञानिक करियर के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
  • § प्रियंका दास पीएचडी कर रही हैं और फ्रांस के सफ्रान के नेविगेशन सिस्टम डिवीजन में आर एंड डी में काम कर रही हैं. वह 26 साल की है.
  • § युवाओं, मुख्य रूप से लड़कियों के बीच वैज्ञानिक करियर को बढ़ावा देने के लिए 2014 में ‘लड़कियों और विज्ञान के लिए’ पहल शुरू की गई थी.

Hot Facts

  • फ़्रांस – राजधानी – पेरिस, राष्ट्रपति –  इमानुअल मेक्रोन, मुद्रा – यूरो, सीएफए फ्रांक (1 INR – 1.53 XPF )

7. रूस से पहुंची तरल प्राकृतिक गैस- एलएनजी की पहली खेप

  • भारत ने 04 मई को रूस से तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की पहली खेप प्राप्त की. भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एलएनजी आयातक है और अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए वह अपने आयात का विविधीकरण करने के लिए प्रयासरत है.
  • रूस के साथ लंबी अवधि के समझौते के तहत एलएनजी की पहली खेप गुजरात के दहेज स्थित पेट्रोनेट टर्मिनल पहुंची, जहां पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान मौजूद रहे.
  • भारत रूस से पहली बार इस गैस का आयात कर रहा है. रूस की कंपनी गेजप्रोम ने इस एलएनजी की आपूर्ति की है.
  • कुछ साल पहले तक भारत सिर्फ कतर से ही एलएनजी का आयात कर रहा था, लेकिन अब ऑस्‍ट्रेलिया, अमेरिका और रूस से भी एलएनजी का आयात हो रहा है.
  • सरकार भारत की अर्थव्यवस्था में गैस का इस्‍तेमाल बढ़ाने पर जोर दे रही है. अभी भारत की इकोनॉमी के एनर्जी बास्‍केट में गैस का योगदान 6.2 फीसदी है, जिसे बढ़ाकर 15 फीसदी करने का लक्ष्‍य है.

Hot Facts

  • रूस – राजधानी – मास्को, राष्ट्रपति –  व्लादिमीर पुतीन, मुद्रा –  रूबल (1 RUB – 1.80 INR)
8. चंडीगढ़ से शिमला के बीच हेलीटैक्सी सेवा की शुरुआत

  • चंडीगढ़ से शिमला जाने के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उद्घाटन कर दिया है. हिमाचल प्रदेश सरकार पवन हंस लिमिटेड  के साथ सहयोग से चंडीगढ़ शिमला मार्ग पर ‘हेली टैक्सी’ सेवा शुरू की है.
  • देश की पहली हेलीटैक्सी सेवा की शुरुआत मार्च 2018 में बेंगलुरु से हुई हैं

Hot Facts

  • हिमाचल प्रदेश – राजधानी – शिमला, मुख्यमंत्री – जयराम ठाकुर, राज्यपाल – आचार्य देवव्रत
  • लोकसभा सीटें – 4, राज्यसभा सीटें – 3, विधान सभा सीटें – 68
  • चंडीगढ़ – केन्द्र शासित प्रदेश, पंजाब और हरियाणा की राजधानी, सिटी ब्यूटीफुल, आधुनिक भारत का प्रथम योजनाबद्ध शहर –  वास्तुकार फ्रांसीसी वास्तुकार ली कार्बूजियर
9. गुजरात में शिशुओं को समर्पित एम्बुलेंस सेवा शुरू

  • 3 जून, 2018 को, गुजरात सरकार ने शिशुओं के लिए समर्पित एम्बुलेंस सेवा शुरू की है.
    इसका उद्देश्य स्वास्थ्य केंद्रों में आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं की कमी के कारण नवजात बच्चों की मृत्यु को रोकना है. यह सेवा जामनगर सिविल अस्पताल में एक पायलट परियोजना के रूप में शुरू हुई.
  • यह सेवा अंतर-अस्पताल हस्तांतरण के लिए ‘नवजात एम्बुलेंस सेवा परियोजना’ के तहत है.
  • यह सेवा ‘108’ सेवा से जुड़ी होगी और आपातकाल के दौरान उपयोग की जा सकती है.

Hot Facts

  • गुजरात – राजधानी – गांधीनगर, मुख्यमंत्री – विजय रूपाणी, राज्यपाल – ओ. पी. कोहली
  • लोकसभा सीटें – 26, राज्यसभा सीटें – 11, विधान सभा सीटें – 182

10. रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रिकेट खिलाड़ी का पुरस्कार जीता

  • 2 जून 2018 को, दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज कागिसो रबाडा को दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया था.
  • यह पुरस्कार 12 महीने की अवधि के अंत में घोषित किया गया है जिसमें कागिसो रबाडा ने लगातार मैच जीते थे.
  • यह उनका दूसरा क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार है. उन्होंने 2016 में पुरस्कार जीता है.
  • हाशिम आमला, जैक्स कैलिस, मखाया एनटिनी और एबी डिविलियर्स भी इस पुरस्कार के दो बार के विजेता हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More