03 June 2018 – Current Affairs🗞️🗞️

0 840

03 June 2018 – Current Affairs

1. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दक्षिण अफ्रीका के 5 दिवसीय दौरे पर रवाना
  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पांच दिन के दौरे पर शनिवार को दक्षिण अफ्रीका रवाना हुईं. वह वहां ब्रिक्स और इब्सा समूह के देशों के मंत्री स्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगी.
  • विदेश मंत्री महात्मा गांधी को ट्रेन के डब्बे से उतार देने की घटना की 125वीं बरसी पर अफ्रीका के पीटरमारित्जबर्ग में 6-7 जून को आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी.
  • वर्ष 2018 भारत-दक्षिण अफ्रीका के रिश्तों के लिए अहम है, क्योंकि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध के 25 साल पूरे हो रहे हैं. साथ ही, महात्मा गांधी को पीटरमारित्जबर्ग में ट्रेन से उतारने की घटना की 125वीं बरसी है. इसके अलावा यह दक्षिण अफ्रीका के महान नेता नेल्सन मंडेला की भी 100वी जयंती का साल है.
Hot Facts
  • इब्सा –  स्थापना – 6 जून, 2008
  • इब्सा तीन देशों (भारत, ब्राजील एवं दक्षिण अफ्रीका) के बीच समन्वय एवं सहयोग तंत्र है, जो बहुजातीय एवं बहु-सांस्कृतिक लोकतंत्र हैं.
  • दक्षिण अफ्रीका – राजधानी –  प्रिटोरिया (कार्यपालिका), ब्लोमफांटेन (न्यायिक), केप टाउन (विधायी),
  • राष्ट्रपति – सायरिल रामापोसा, मुद्रा –  रेंड (1 ZAR – 5.27 INR)
2. ‘डेक्कन क्वीन’ रेल सेवा के आज 88 वर्ष हुए संपन्न
  • 01 जून, 1930 को महाराष्ट्र के दो प्रमुख शहरों मुंबई से पुणे के बीच भारतीय रेल की अग्रणी ‘डेक्कन क्वीन’ रेल सेवा शुरू हुई थी, ‘दक्खन की रानी’ के तौर पर प्रसिद्ध पुणे शहर के नाम पर इसका नाम रखा गया था.
  • मुंबई से पुणे तक चलने वाली भारत की पहली सुपरफास्ट एवं डीलक्स ट्रेन थीं.
Hot Facts
  • भारतीय रेल – भारतीय रेल (आईआर) एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क तथा एकल सरकारी स्वामित्व वाला विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है.
  • स्थापना – 16 अप्रैल, 1853, (1951में राष्ट्रीकृत), रेल मंत्री – पीयूष गोयल, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष – आश्विनी लोहानी
3. भारत में मोबाइलधारकों की संख्या एक अरब पाँच करोड़ के करीब
  • इस वर्ष अप्रैल में देश में मोबाइल धारकों की संख्या बढ़कर एक अरब चार करोड़ 90 लाख के पार पहुंच गयी.
  • दूरसंचार कंपनियों, इंटरनेट, प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवायें देने वाली कंपनियों के शीर्ष संगठन COAI ( Cellular Operators Association of India ) द्वारा यहां जारी मासिक आँकड़ों के अनुसार मार्च 2018 में देश में एक अरब चार करोड़ मोबाइल ग्राहक थे जिनकी संख्या इस वर्ष अप्रैल में 93 लाख से अधिक बढ़कर एक अरब चार करोड़ 93 लाख रिपीट एक अरब चार करोड़ 93 लाख से ज्यादा हो चुकी है.
Hot Facts
  • दूरसंचार विभाग – संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन – मंत्री – मनोज सिन्हा,सं चार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

NEED WEBSITE? GET WEBSITE AT JUST 3,000RS... CLICK HERE TO KNOW MORE

4. मणिपुर में देश के पहले राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के अध्यादेश को मंजूरी
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 01 जून 2018 को मणिपुर में देश के पहले राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय बनाने के केन्द्रीय मंत्रिमंडल के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है.
  • यह पहला ऐसा विश्वविद्यालय है जो खेल विज्ञान, खेल प्रौद्योगिकी, खेल प्रबंधन, खेल प्रशिक्षण समेत खेल शिक्षा को बढ़ावा देगा.
  • केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2014-15 के बजट भाषण में औपचारिक रूप से राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताव की घोषणा की थी.
Hot Facts
  • मणिपुरराजधानी – इम्फाल, मुख्यमंत्री – एन. बिरेन सिंह, राज्यपाल – प्रो. जगदीश मुखी
  • मणिपुर को ‘भारत का आभूषण’ व ‘पूरब का स्विट्जरलैंड’ आदि विविध नामों से संबोधित किया जाता है.
  • लोकसभा सीटें – 2, राज्यसभा सीटें – 1, विधानसभा सीटें – 60
  • अध्यादेश – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 123 के तहत देश के राष्ट्रपति को संसद के सत्रावसान की अवधि में अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई है.
5. किम जोंग उन से 12 जून को मिलेंगे, अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह 12  जून को सिंगापुर में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से ऐतिहासिक शिखर वार्ता के लिए मिलेंगे.
  • उत्तर कोरिया के राजदूत किम योंग चोल ने दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच ऐतिहासिक बैठक से पहले न्यूयॉर्क में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मुलाकात की और इस पर सहमति बनाने में बड़ा रोल निभाया.
Hot Facts
  • उत्तर कोरिया – राजधानी – प्योंगयांग, तानाशाह – किम जोंग उन, मुद्रा –  उत्तर कोरियाई वॉन ( 1 INR – 13 KPW)
  • स. रा. अमेरिका राजधानी – वाशिंगटन डी सी, राष्ट्रपति – डोनाल्ड ट्रम्प, मुद्रा –  अमेरिकीडॉलर (1 USD – 67 INR)
6. जिएसेपे कॉन्टे इटली के नए प्रधानमंत्री बने
  • जिएसेपे कॉन्टे ने 01 जून 2018 को इटली के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. गठबंधन सरकार की जमीन तैयार होने के बाद कॉन्टे ने देश की बागडोर संभाली जिसके साथ महीनों से जारी राजनीतिक गतिरोध का अंत हो गया.
  • अकादमिक और राजनीतिक शुरुआत करने वाले कॉन्टे, विरोधी प्रतिष्ठान फाइव स्टार मूवमेंट (M5S) और फार-राईट लीग पार्टी के मंत्रियों की सरकार का नेतृत्व करेंगे.
Hot Facts
  • इटली – राजधानी – रोम, मुद्रा – यूरो (1 EUR – 79 INR)
  • वेटिकन सिटी तथा सैन मरीनो इटली के अंतर्गत समाहित दो स्वतंत्र देश हैं.

7. FCRA के अंतर्गत विदेशी योगदान की निगरानी के लिए ऑनलाइन विश्लेषण टूल लॉन्च
  •  गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विदेशी योगदान (नियमन) अधिनियम, 2010 के अंतर्गत विदेशी धन प्रवाह तथा इसके उपयोग की निगरानी के लिए एक ऑनलाइन विश्लेषण टूल की शुरूआत की.
  • वेब आधारित यह टूल सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विदेशी योगदान के स्रोत और भारत में इसके उपयोग की जांच करने में मदद करेगा.
  • एफसीआरए 2010 के अंतर्गत लगभग 25,000 सक्रिय संगठन (NGO) पंजीकृत है. इन संगठनों को वर्ष 2016-17 के दौरान सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, शैक्षिक तथा धार्मिक गतिविधियों के लिए 18,065 करोड़ रुपये का विदेशी चंदा प्राप्त हुआ है.
8. आंध्र प्रदेश के बेरोजगार स्नातक युवाओं को 1000 रुपये का मासिक भत्ता मिलेगा
  • 1 जून, 2018 को आंध्र प्रदेश सरकार ने घोषणा की कि वह राज्य के बेरोजगार युवाओं को भत्ता देगी. बेरोजगारी योजना बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए होगी.
  • प्रत्येक व्यक्ति को मासिक आधार पर 1000 रुपये मिलेंगे. प्रति परिवार लोगों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.
  • योजना की ऊपरी सीमा 35 साल है.
Hot Facts
  • आंध्रप्रदेशराजधानी – अमरावती/हैदराबाद, मुख्यमंत्री – चंद्रबाबूनायडू, राज्यपाल – ई. एस. एल. नरसिंहन
  • लोकसभा सीटें – 18, राज्यसभा सीटें – 11, विधानसभा सीटें – 175
9. भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु शीर्ष 100 में पहुंचा
  • बेंगलुरू में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) ने टाइम्स हायर एजुकेशन की विश्व प्रतिष्ठा रैंकिंग 2018 में शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में स्थान पाया.
  • इस साल इस प्रतिष्ठित सूची में 91-100 समूह में रैंकिंग पाने वाला यह एकमात्र भारतीय संस्थान है.
  • अमेरिकी विश्वविद्यालय के हार्वर्ड, एम.आई.टी. और स्टैनफोर्ड सूची में शीर्ष स्थान पर रहे, यूनाइटेड किंगडम की कैम्ब्रिज और ऑक्सफोर्ड सूची में शीर्ष 5 को पूरा करने के लिए सूचीबद्ध हैं.
Hot Facts
  • भारतीय विज्ञान संस्थानस्थापना 27 मई सन् 1909 में स्वामी विवेकानन्द की प्रेरणा से महान उद्योगपति जमशेदजी जी टाटा के दूरदृष्टि के परिणामस्वरूप हुई.

10. आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में नेपाल, स्कॉटलैंड समेत 4 टीम शामिल
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने नेपाल, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 12 मौजूदा देशों के साथ वनडे रैंकिंग में शामिल किया है.
  • ये टीमें जो भी द्विपक्षीय वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगी उसके परिणाम के आधार पर रेटिंग अंक दिए जाएंगे.
  • तालिका में सबसे ऊपर इंग्लैंड है  जो अगले साल के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा. इंग्लैंड से तीन अंक पीछे भारत दूसरे स्थान पर है.
Hot Facts
  • ICC – स्थापना – 15 जून, 1909, मुख्यालय – दुबई UAE, अध्यक्ष – शशांक मनोहर, CEO –  डेव रिचर्डसन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More