02 June 2018 – Current Affairs

0 347

02 June 2018 – Current Affairs

1. धार्मिक संस्‍थानों द्वारा निशुल्‍क दिये जाने वाले भोजन/प्रसाद/लंगर/भंडारा की सामग्री पर सीजीएसटी और आईजीएसटी का केन्‍द्रीय हिस्‍सा लौटाने के लिए – सेवा भोज योजना
  •  इस योजना के तहत भोजन/प्रसाद/लंगर(सामुदायिक रसोई)/भंडारे के लिए घी/तेल/आटा/मैदा/रवा, चावल, दाल, चीनी, बुरा/गुड जैसी कच्‍ची सामग्री की खरीदारी पर केन्‍द्रीय वस्‍तु और सेवाकर (सीजीएसटी) और एकीकृत वस्‍तु और सेवाकर (आईजीएसटी)  का केन्‍द्र सरकार का हिस्‍सा लौटा दिया जाएगा, ताकि लोगों/श्रद्धालुओं को बगैर किसी भेदभाव के निशुल्‍क भोजन/प्रसाद/लंगर(सामुदायिक रसोई)/भंडारा प्रदान करने वाले परोपकारी धार्मिक संस्‍थानों का वित्‍तीय बोझ कम किया जा सके.भारत सरकार के संस्‍कृति मंत्रालय ने वित्‍त वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए कुल 325 करोड़ रुपये की लागत से ‘सेवा भोज योजना’ नामक नई योजना शुरू की है.
Hot Facts
  • संस्‍कृति मंत्रालय के मंत्री – डॉ. महेश शर्मा, राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार
2. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा संभावित मौसम पूर्वानुमान के लिए उच्च विभेदन एन्सेम्बल पूर्वानुमान प्रणाली का शुभारम्भ
  • पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने 10 दिनों का प्रचालनात्मक संभावित मौसम पूर्वानुमान जारी करने के लिए दो अत्याधुनिक उच्च विभेदन (12 कि.मी.ग्रिड स्केल) भूमंडलीय एन्सेम्बल पूर्वानुमान प्रणाली (EPS) का शुभारम्भ किया है I EPS मामूली बदलाव वाली आरंभिक स्थितियों का उपयोग करते हुए अनेक प्रकार के पूर्वानुमान देता है.
  • भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) पुणे, राष्ट्रीय मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान केंद्र (NCMRWF) नोएडा तथा भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिकों के सतत प्रयासों द्वारा इस उन्नत सेवा स्तर को प्राप्त कर पाना संभव हो पाया है I
  • वर्तमान समय में नया EPS फ्रेमवर्क विश्व की सर्वोत्तम मौसम पूर्वानुमान प्रणालियों में से एक है I
Hot Facts
  • पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के मंत्री –  डॉ हर्षवर्धन – पृथ्वी विज्ञान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और मंत्रालय के लिए केन्द्रीय मंत्री
3. आयकर विभाग ने नई बेनामी लेनदेन मुखबिर पुरस्कार योजना, 2018 लांच किया
  • आयकर विभाग द्वारा ‘बेनामी लेनदेन मुखबिर पुरस्कार योजना 2018’ शीर्षक से नई पुरस्कार योजना जारी की है.
  • इस योजना का उद्देश्य छिपे हुए निवेशकों और लाभकारी स्वामियों द्वारा किए गए बेनामी लेनदेन तथा संपत्तियों तथा ऐसी संपत्तियों पर अर्जित आय के बारे में सूचना देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है.
  • इसके तहत सूचना देने वाला व्यक्ति एक करोड़ रुपये तक का पुरस्कार प्राप्त कर सकता है.
  • इस पुरस्कार के लिए विदेशी भी पात्र होंगे. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान प्रकट नहीं की जाएगी और पूरी गोपनीयता बरती जाएगी.
  • काले धन का पता लगाने और कर चोरी में कमी लाने के आयकर विभाग के प्रयासों में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आयकर विभाग ने ‘आयकर मुखबिर पुरस्कार योजना, 2018’ नामक नई पुरस्कार योजना जारी की है.
  • यह योजना 2007 में जारी पुरस्कार योजना का स्थान लेगी होगी. विशेष सूचना देने वाले व्यक्ति 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त कर सकता है.

NEED WEBSITE? GET WEBSITE AT JUST 3,000RS... CLICK HERE TO KNOW MORE

4. महिलाओं से जुड़े मामलों के लिए देश की पहली आधुनिक फोरेंसिक लैब की आधारशिला चंडीगढ़ में रखी गई
  • महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने 01 जून को केन्‍द्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएसएफएल), चंडीगढ़ के परिसर में सखी सुरक्षा आधुनिक डीएनए फोरेंसिक लैबो‍रेट्री की आधारशिला रखी.
  • अगले तीन माह में पांच और आधुनिक फोरेंसिक लैब मुम्‍बई, चेन्‍नई, गुवाहाटी, पुणे और भोपाल में खुलेंगी, जिससे प्रयोगशालाओं की कुल न्‍यूनतम वार्षिक क्षमता 50,000 मामले हो जाएगी.
5. केंद्र सरकार ने शहरी गरीबों हेतु 1.5 लाख मकानों के निर्माण को मंजूरी दी
  • केन्द्र सरकार ने 31 मई 2018 को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए 1.5 लाख मकानों के निर्माण को मंजूरी दी है.
  • आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने 2,209 करोड़ रुपये की केन्‍द्रीय सहायता युक्‍त 7,227 करोड़ रुपये के निवेश के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के हित के लिए मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई है.
Hot Facts
  • प्रधानमंत्री आवास योजना – प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की एक योजना है जिसके माध्यम से नगरों में रहने वाले निर्धन लोगों को उनकी क्रयशक्ति के अनुकूल घर प्रदान किये जाएँगे. इस योजना का मुख्य उद्देश्य 2022 तक सभी को घर उपलब्ध करना है.
6. भारत विश्व बचपन सूचकांक रैंकिंग में 113 वें स्थान पर
  • भारत ने विश्व बचपन सूचकांक में अपनी रैंकिंग में सुधार किया है, लेकिन वैश्विक बाल अधिकार समूह, ‘सेव द चिल्ड्रेन’ द्वारा अनुक्रमित 175 देशों की सूची में यह अब भी 113वें स्थान पर है. जबकि 2017 में भारत 116वें स्थान पर था.
  • “एंड ऑफ़ चाइल्डहुड” नामक रिपोर्ट, बाल विवाह की दर को कम करने में भारत की उपलब्धियों की सराहना करती है.
  • पोषण, शिशु मृत्यु दर और बाल श्रम भारत में गंभीर चिंता के मुद्दे बने रहे.

7. डेनमार्क में सार्वजनिक स्थलों पर बुर्का पहनने पर लगा बैन
  • डेनमार्क में सार्वजनिक स्थलों पर पूरे चेहरे पर इस्लामी नकाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. देश की संसद ने 30 मई को इससे जुड़ा कानून पारित किया. इसके साथ ही डेनमार्क इस तरह की रोक लगाने वाला यूरोप का सबसे नया देश बन गया.
  • सार्वजनिक स्थलों पर नकाब पहनने पर रोक लगाने वाला फ्रांस यूरोप का पहला देश था. फ्रांस ने 2011 में यह रोक लगायी थी.
Hot Facts
  • डेनमार्क – राजधानी – कोपेनहेगन, प्रधानमंत्री – लार्स लोक्के रासमुसेन, मुद्रा – डेनिस क्रोन (1 DKK – 10.50 INR)
8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में रुपे कार्ड, भीम और एसबीआई ऐप लॉन्च किया
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2018 को सिंगापुर में रुपे कार्ड, भीम और एसबीआई ऐप को लॉन्च किया.
  • भारत की रूपे डिजिटल पेमेंट प्रणाली को सिंगापुर की 33 साल पुरानी नेटवर्क फोर इलेक्ट्रोनिक ट्रांसफर्स (NETS) से जोड़ा गया है. रूपे के सभी उपयोक्ता सिंगापुर में उन सभी जगहों पर भुगतान कर पाएंगे जहां एनईटीएस स्वीकार्य है.
Hot Facts
  • भीम ऐप – भीम ऐप वित्तीय लेनदेन हेतु भारत सरकार के उपक्रम भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा आरम्भ किया गया एक मोबाइल ऐप है.  भीम का मतलब भारत इंटरफेस ऑफ मनी ऐप हैं.
  • रुपे कार्ड – रुपे कार्ड भारत का स्वदेशी भुगतान प्रणाली पर आधारित एटीएम कार्ड है. इसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने विकसित किया है. एनपीसीआई ने रुपे सेवा को अप्रैल 2013 में ही शुरू कर दिया था
  • सिंगापुर राजधानी – सिंगापुर नगर, प्रधानमंत्री –  ली शियन लोंग, मुद्रा – सिंगापुर डॉलर (1 SGD – 50 INR)
9. केरल कार्टूनिस्ट थॉमस एंटनी ने अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीता
  • केरल के कार्टूनिस्ट थॉमस एंटनी ने सर्वश्रेष्ठ कार्टिकचर श्रेणी में एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. विश्व प्रेस कार्टून पुरस्कार के 13 वें संस्करण में एंटनी नौ विजेताओं में से एक है, जिसे पुर्तगाल के लिस्बन में स्थित एक संगठन द्वारा स्थापित किया गया था.
  • पुरस्कार 2017 में दुनिया भर के समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में प्रकाशित सर्वोत्तम कार्यों को दिए जाते हैं.
Hot Facts
  • केरलराजधानी – तिरुअनन्तपुरम, मुख्यमंत्री – पी. विजयन, राज्यपाल – पी. सदाशिवम

10. देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाली संजीता चानू डोप टेस्ट में हुईं फेल
  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 की स्वर्ण पदक विजेता महिला वेटलिफ्टर संजीता चानू डोप टेस्ट में फेल हो गईं हैं. इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के मुताबिक डोप टेस्ट में उनका रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया है.
  • संजीता के सैंपल में एनाबॉलिक स्टेरॉइड टेस्टोस्टेरॉन नाम का ड्रग पाया गया है जो बैन किया जा चुका है. इसी की वजह से इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (IWF) ने उन्हें अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है.
  • गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर संजीता चानू ने गोल्ड मेडल जीता था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More