इनपुट/आउटपुट उपकरण (Input/Output Devices) – Part 3
1.VDU का पूर्ण रूप क्या है।
(a) विजुअल डिस्प्ले यूनिट
(b) वीडियो डिस्प्ले यूनिट
(c) वेक्टर डिस्प्ले यूनिट
(d) वीडियो डेकोरेशन यूनिट
Correct Answer: विजुअल डिस्प्ले यूनिट
GET AMAZON PRIME ACCOUNT ONLY IN 89/- GET NETFLIX ACCOUNT ONLY IN 249/- ALL ACCOUNTS AVAILABLE.. CLICK HERE TO KNOW MORE
CRT के बारे मे निम्नांकित तथ्यो मे कौन सही है।
(a) पिक्चर ट्यूब है
(b) एक वैक्यूम ट्यूब है जो ग्राफिक से संबंधित सूचना को दर्शाता है
(c) एक ट्यूब है जो घर को रोशन करता है
(d) इनमे से कोई नही
Correct Answer: एक वैक्यूम ट्यूब है जो ग्राफिक से संबंधित सूचना को दर्शाता है
CRT डिस्प्ले दो तरह के होते है वेक्टर और रास्टर। वेक्टर डिस्प्ले की विशेषताएं क्या है।
(a) जहाँ इमेज बननी होती है इलेक्ट्रान बीम उसी जगह पडती है
(b) जहाँ गिनती करनी होती है इलेक्ट्रान बीम उसी जगह पडती है
(c) जहाँ डिस्प्ले होता है वहाँ रोशनी होती है
(d) इनमे से कोई नही
Correct Answer: जहाँ इमेज बननी होती है इलेक्ट्रान बीम उसी जगह पडती है
रास्टर डिस्प्ले की क्या विशेषताएं है।
(a) इलेक्ट्रान बीम पडने के बाद पिक्सेल की प्रत्येक कतार ऊपर से नीचे की ओर आलोकित होती दिखती है
(b) पिक्सेल की प्रत्येक कतार बाएं से दाएं की ओर आलोकित होती दिखती है
(c) दोनो
(d) इनमे से कोई नही
Correct Answer: इलेक्ट्रान बीम पडने के बाद पिक्सेल की प्रत्येक कतार ऊपर से नीचे की ओर आलोकित होती दिखती है
LCD का पूर्ण रूप क्या है
(a) लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले
(b) लेज़र क्रिस्टल डिस्प्ले
(c) लो कैलोरी डाइट
(d) लेज़र क्लोराइड डिस्प्ले
Correct Answer: लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले
LCD मे तस्वीर बनाने के लिये क्या प्रयोग किया जाता है।
(a) लिक्विड क्रिस्टल
(b) सॉलिड क्रिस्टल
(c) श्वेत क्रिस्टल
(d) लाल क्रिस्टल
Correct Answer: लिक्विड क्रिस्टल
जिस प्रकार छपाई के लिये डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर मे रिबन का प्रयोग होता है उसी प्रकार लेजर प्रिटंर मे इनमे से किसका प्रयोग किया जाता है।
(a) इंक
(b) कलर
(c) टोनर
(d) इनमे से कोई नही
Correct Answer: टोनर
LCD का प्रथम प्रयोग कब शुरू हुआ।
(a) सन् 1960 के दशक मे
(b) सन् 1970 के दशक मे
(c) सन् 1965
(d) सन् 1975
Correct Answer: सन् 1970 के दशक मे
LCD तकनीक का मुख्य लाभ क्या है।
(a) न्यूनतम ऊर्जा की खपत
(b) अधिकतम ऊर्जा की खपत
(c) कम रोशनी
(d) अधिक रोशनी
Correct Answer: न्यूनतूम ऊर्जा की खपत
प्रोजेक्शन डिस्प्ले का उपयोग सेमिनार मार्केटिंग के साथ साथ किस चीज को प्रयोग मे लाते है।
(a) लाउडस्पीकर
(b) ट्रांसमीटर
(c) एक्सेलरेटर
(d) ओवर हेड प्रोजक्ट
Correct Answer: ओवर हेड प्रोजक्ट
डिस्प्ले कार्ड की विशेषता क्या है।
(a) मॉनिटर पर डाटा दिखने को संभव बनाना
(b) फोटो दिखाना
(c) मॉनिटर को आलोकित करना
(d) इनमे से कोई नही
Correct Answer: मॉनिटर पर डाटा दिखने को संभव बनाना
प्रथम डिस्प्ले कार्ड कौन सा है।
(a) मोनोक्रोम डिस्प्ले एडेप्टर
(b) कलर ग्राफिक्स एडेप्टर
(c) वीडियो ग्राफिक्स एरे
(d) पी. सी. आई. कार्ड
Correct Answer: मोनोक्रोम डिस्प्ले एडेप्टर
मोनोक्रोम डिस्प्ले एडेप्टर कार्ड सिर्फ एक रंग मे डिस्प्ले करता है। इसका डिस्प्ले कितना होता है।
(a) 80 कॉलम और 25 कतार
(b) 100 कॉलम और 100 कतार
(c) 80 कॉलम और 80 कतार
(d) 25 कॉलम और 25 कतार
Correct Answer: 80 कॉलम और 25 कतार
MDA कार्ड संपूर्ण स्क्रीन पर कितना डिस्प्ले करता है।
(a) क्षैतिज 720 पिक्सेल ऊध्र्वाधर 350 पिक्सेल
(b) क्षैतिज 820 पिक्सेल ऊध्र्वाधर 450 पिक्सेल
(c) क्षैतिज 700 पिक्सेल ऊध्र्वाधर 300 पिक्सेल
(d) इनमे से कोई नही
Correct Answer: क्षैतिज 720 पिक्सेल ऊध्र्वाधर 350 पिक्सेल
MDA कार्ड को काम करने के लिये कितने रैम की जरूरत होंती है।
(a) 14 KB रैम
(b) 4 KB रैम
(c) 8 KB रैम
(d) 40 KB रैम
Correct Answer: 4 KB रैम
CGA का पूर्ण रूप क्या है।
(a) कलर ग्राफिक्स एडेप्टर
(b) कोरल ग्राफिक्स एडेप्टर
(c) कलर ग्राफिक्स एड
(d) कोरल ग्राफिक्स एड
Correct Answer: कलर ग्राफिक्स एडेप्टर
CGA कार्ड क्या करता है।
(a) यह 16 भिन्न.भिन्न रंगो को मॉनिटर पर दिखा सकता है।
(b) यह 8 रंगो को मॉनिटर पर दिखा सकता है।
(c) यह 4 रंगो को मॉनिटर पर दिखा सकता है।
(d) इनमे से कोई नही
Correct Answer: यह 16 भिन्न.भिन्न रंगो को मॉनिटर पर दिखा सकता है।
यह कार्ड कितनी मेमोरी का प्रयोग करता है।
(a) 16 KB
(b) 4 KB
(c) 8 KB
(d) 12 KB
Correct Answer: 16 KB
HGA का पूर्ण रूप क्या है।
(a) हरक्यूलिस ग्राफिक्स एडेप्टर
(b) हेवी ग्राफिक्स एडेप्टर
(c) हार्ड ग्रिड एंड
(d) हार्ड ग्रिड एपरेटस
GET AMAZON PRIME ACCOUNT ONLY IN 89/- GET NETFLIX ACCOUNT ONLY IN 249/- ALL ACCOUNTS AVAILABLE.. CLICK HERE TO KNOW MORE
Correct Answer: हरक्यूलिस ग्राफिक्स एडेप्टर
HGA कार्ड का अविष्कार किसने किया।
(a) जॉन बेयर्ड
(b) जॉन जेकिंस
(c) केविन जेकिंस
(d) केविन कोस्टनर
Correct Answer: केविन जेकिंस